महापौर मीनल और सभापति सूर्यकान्त ने ईद पर्व की दी शुभकामनायें
अधिकाधिक संख्या में स्वच्छता फीडबैक देने अपील
रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने मुस्लिम धर्मावलंबियों सहित सभी नगरवासियों को ईद- उल-फितर (ईद) पर्व दिनांक 31 मार्च 2025 सोमवार के अवसर पर अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें देते हुए सभी नागरिकों से रायपुर को स्वच्छ, सुन्दर, हरित, विकसित और सुव्यवस्थित नगर बनाने सकारात्मक सहभागिता दर्ज करवाने की विनम्र अपील की है. महापौर और सभापति ने कहा कि राजधानी शहर रायपुर में ईद -उल – फितर (ईद) पर्व का अवसर पारम्परिक तौर पर साम्प्रदायिक सौहार्द, आपसी प्रेम, भाईचारा, सद्भावना का सदैव श्रेष्ठ उदाहरण रहा है.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत मुस्लिम धर्मावलम्बियों सहित सभी नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में राजधानी शहर रायपुर के हित में स्वच्छता एप्प डाउनलोड कर मोबाइल पर स्वच्छता फीडबैक देने की विनम्र अपील की है.