रायपुर की लुटेरी दुल्हन और मां गिरफ्तार : 10 साल में की 5 शादी, किसी को नहीं दी तलाक, झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर करती रही ब्लैकमेलिंग, जानिए कैसे खुला राज…

0
13

रायपुर : राजधानी में लुटेरी दुल्हन पूजा देवांगन और उसकी मां गायत्री देवांगन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला ने बिना तलाक लिए 10 साल में 5 लोगों से शादी की थी. इसके बाद उनके जेवर चुराए और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसों की उगाही करती रही. पूरा मामला मुजगहन थाना इलाके का है.

आज से लागू हो रहा बजट: नए वित्त वर्ष में होंगे अहम बदलाव, आयकर में सबसे बड़ी राहत…

थाने में बोरियाकला निवासी डाकेश्वर देवांगन ने आरंग निवासी पूजा देवांगन उर्फ गीतांजली और उसकी मां गायत्री देवांगन के खिलाफ प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट आकांक्षा बेक की कोर्ट में परिवाद दायर किया था. प्रार्थी ने कोर्ट में बताया कि उसने पूजा के साथ शादी किया था. उसकी पत्नी ज्यादातर समय अपने मायका में रहती थी. डाकेश्वर को पत्नी के चरित्र पर संदेह हुआ और उसने अपनी पत्नी के बारे में जानकारी एकत्रित की.

Aaj Ka Rashifal 01 April 2025: आज नवरात्रि के चौथे दिन इन राशियों के घर होगी धन-धान्य की वर्षा, मां कूष्मांडा की कृपा से घर आएगी खुशहाली

पूजा और उसकी मां गायत्री के बारे में जानकारी एकत्रित करने के दौरान डाकेश्वर की मुलाकात पुरुषत्तम देवांगन से हुई. पुरुषोत्तम ने बताया कि पूजा के साथ उसकी 15 जनवरी 2016 को संजयनगर टिकरापारा के आर्य समाज के मंदिर में शादी हुई है. प्रमाण के रूप में मैरिज सर्टिफिकेट भी दिखाया. इसके बाद पता चला कि पूजा इसी तरह से पांच लोगों से शादी कर चुकी है और किसी को तलाक नहीं दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने बेटी और मां के खिलाफ ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया था.

बैंक लाॅकर में रखे जेवर निकाले और मां को दे दिए

पूजा के साथ शादी करने के बाद डाकेश्वर ने परिवार के अन्य सदस्यों के सोने के जेवर बैंक के लाकर में रखा दिए थे. लुटेरी पूजा ने मौका देख बैंक के लाॅकर में रखे जेवर निकालकर अपनी मां को दे दिया. इसके बाद पैसों की मांग करने लगी थी. पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी. डाकेश्वर के अनुसार पूजा ने पूर्व में जिन लोगों से शादी की थी उन लोगों से भी पूजा और उसकी मां ब्लैकमेल कर उगाही कर रही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here