“हर किसी के हितों की रक्षा हो, ऐसा विधान है; सबको जोड़कर रखे, ऐसा भारत का संविधान है।” – विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा

"हर किसी के हितों की रक्षा हो, ऐसा विधान है

0
13

आज राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) से अंबेडकर चौक तक “जय भीम पदयात्रा” का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक पदयात्रा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के साथ धरसींवा विधायक एवं पद्मश्री सम्मानित श्री अनुज शर्मा जी ने भी सहभागिता की।

यह पदयात्रा, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पावन स्मृति को समर्पित रही। पदयात्रा का समापन अंबेडकर चौक पर हुआ, जहां सभी प्रतिभागियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया। इसके साथ ही ‘प्रिएम्बल वॉल’ पर हस्ताक्षर कर भारत के संविधान की मूल भावना के प्रति अपनी निष्ठा और प्रतिबद्धता को भी अभिव्यक्त किया।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने इस अवसर पर कहा—

“भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान विधिवेत्ता और सामाजिक न्याय के अग्रदूत डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने हमें ऐसा संविधान दिया, जिसने सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के साथ गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार सुनिश्चित किया। हमारा संविधान भारत की संस्कृति, परंपराओं और इतिहास का जीवंत दस्तावेज है।”

उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों, युवाओं और नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति यह दर्शाती है कि देश का भविष्य संविधान और उसके निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर जी के प्रति गहरी आस्था और सम्मान रखता है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि “आज बाबासाहेब की समृद्ध विचारधारा और विरासत को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का कार्य मोदी जी पूरी निष्ठा से कर रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here