बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर भाजपा ने किया दीप प्रज्ज्वलन, संविधान निर्माता को अर्पित की श्रद्धांजलि

बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर भाजपा ने किया दीप प्रज्ज्वलन

0
13

भारत रत्न और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने श्रद्धा और सम्मान के साथ बाबा साहेब को स्मरण किया।

कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर वार्ड स्थित तिरंगा चौक एवं लालबाग मैदान में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुई। इस भावपूर्ण समारोह में संविधान निर्माता के आदर्शों और उनके योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक श्रीमती किरण देव, बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप, नगर निगम महापौर समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने और सामाजिक न्याय की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा साहेब के सामाजिक समरसता, शिक्षा और समानता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here