एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में राष्ट्रपति को भेजा जाएगा गांव गांव से प्रस्ताव – अशोक बजाज

एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में राष्ट्रपति को भेजा जाएगा गांव गांव से प्रस्ताव

0
11

रायपुर / एक राष्ट्र एक चुनाव के संदर्भ में आज भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला ग्रामीण की वर्चुवल बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत में लगातार हो रहे बदलाव की श्रृंखला में अब देश एक देश-एक चुनाव” की ओर कदम बढ़ा रहा है. अब समूचा देश बार बार के चुनाव से मुक्ति चाहता है. उन्होनें कहा कि दिनोंदिन चुनावी खर्चे बढ़ते जा रहे है. 2024 के लोकसभा चुनाव में 1.35 लाख करोड़ रु खर्च हुए जबकि 2019 के चुनाव में 60000 करोड़ रु खर्च हुए थे। श्री बजाज ने कहा कि एक देश एक चुनाव से समय, श्रम व धन की बचत होगी. उन्होनें कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि सभी पंचायतों में जाकर जनजागरण करें ताकि इस बदलाव के लिए गांव गांव से राष्ट्रपति तक प्रस्ताव पहुंच सके। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम नारंग ने की। इस अवसर पर महामंत्री अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सन्तोष शुक्ला, अशोक सिन्हा एवं अभिषेक तंबोली एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here