जनसेवा की मिसाल बनीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, जहाँ कोई नहीं पहुँचा वहाँ पहुँचीं पदयात्रा कर
भटगांव।
जनसेवा के लिए समर्पण जब सच्चा हो, तो रास्ते की दूरी और कठिनाइयाँ मायने नहीं रखतीं। ऐसा ही जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया है छत्तीसगढ़ सरकार की मंत्री और भटगांव विधानसभा की लोकप्रिय नेता श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने।
तीन किलोमीटर की कठिन पदयात्रा, पैदल नदी पार कर आदिवासी अंचल के दूरस्थ ग्राम बनगावा पहुँचना — यह कोई साधारण कार्य नहीं। यह वही गाँव है जहाँ आज तक कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुँचा था। लेकिन लक्ष्मी दीदी के रूप में जानी जाने वाली मंत्री राजवाड़े ने यह सिद्ध कर दिया कि सच्चे जनप्रतिनिधि के लिए जनता तक पहुँचना ही सर्वोच्च प्राथमिकता होती है।
छतरंग के आश्रित ग्राम बनगावा की इस ऐतिहासिक यात्रा में न केवल एक नेता का आगमन हुआ, बल्कि गाँववासियों के दिलों में आशा की एक नई किरण भी जगी। वहाँ पहुँचकर मंत्री जी ने न सिर्फ समस्याएँ सुनीं, बल्कि समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन भी दिया।
यह यात्रा केवल एक भौगोलिक दूरी तय करना नहीं था, बल्कि यह जनता के प्रति समर्पण, संवेदनशीलता और सेवा भाव का प्रतीक बनकर उभरी है।
भटगांव की जनता गर्व से कह सकती है कि उन्हें एक ऐसी नेता मिली हैं जो सिर्फ मंच से नहीं, बल्कि मिट्टी की खुशबू में रच-बस कर सेवा करती हैं।