भारत में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा
नई दिल्ली। सर्वोच्च पादरी पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल, 2025 को निधन हो गया। उनके सम्मान में भारत सरकार ने तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है।
राजकीय शोक का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
मंगलवार, 22 अप्रैल और बुधवार, 23 अप्रैल, 2025 को दो दिन का राजकीय शोक।अंतिम संस्कार के दिन एक और दिन का शोक मनाया जाएगा।
इस अवधि के दौरान पूरे भारत में उन सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहाँ नियमित रूप से ध्वज फहराया जाता है। इसके साथ ही कोई भी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।