छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा लोक खेलों का छत्तीसगढ़िया ओलंपिक स्पर्धा धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मूरा में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के द्वारा आयोजित खेल-कूद सांस्कृतिक कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल खुबी डहरिया युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष धरसींवा विधानसभा ने महात्मा गाँधी एवम राजीव गाँधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा अपने उद्बोधन में कहा की छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल को एवं बच्चो का उत्सव के लिए हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ के पुराने खेल खो-खो, कब्बडी, गिल्ली डंडा पिठुल, भौरा बाटी आदि खेल कूद सांस्कृतिक कार्यक्रम पुनर्जीवित करने का दृढ़ संकल्प लिया गया है,साथ ही खोखो कब्बडी एवं रस्सा खिचाई खेल मे भाग लिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप मे नूतन ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत मूरा (उपसरपंच),श्रीमती पुष्पा भगवती साहू ) खुबी डहरिया उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस धरसींवा विधानसभा ,)
, (अध्यक्ष राजीव गांधी युवा मितान क्लब), लकेश्वर कोसले, (उपाध्यक्ष), संजय संघारे (कोषाध्यक्ष रेशम वर्मा डागेश्वर जोशी मीडिया प्रभारी भरत साहू युवा नेता (सदस्य राजीव युवा मितान ), दानिराम कोसले शेखचंद सोनवानी कुंजलाल साहू हेमुराम वर्मा
पंचगण दुर्गेश्वरी वर्मा कुजराम पाल ,अश्वनी बांधे,डेरहराम नीलरमकर ,कांति सजय वर्मा ,जमुना सारथी , शिक्षक गण संजय सिंह ठाकुर प्रधान पाठक प्रथामिक शाला मूरा ,शैल देवांगन प्रचार्य शासकीय हाई स्कूल मूरा , मोहित कुर्रे ,आर के सुक्ला ग़ुलाब विश्वकर्मा शिवराम सिन्हा मीना सिरमौर यशोदा वर्मा रोहिणी मनहरे राजकुमार श्रेय समवन्यक ,हेमंत वर्मा तुलेश ध्रुव खेमिन ध्रुव केके वर्मा बसत धीवर ,मितानीन राजकुमारी रात्रे रामेश्वरी वर्मा , एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …