छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन प्रनिधिमंडल मिला जलसंशादान मंत्री रविंद्र चौबे से   

0
9

टेंडर बहिष्कार लगातार 25 दिनों से जारी

रायपुर, जून 7: छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन का सरकारी निर्माण विभागों में 25 दिनों से टेंडर बहिष्कार जारी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरेश शुक्ला के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधि मंडल आज जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे से आज उनके शंकर नगर स्थित सरकारी आवास में मिला । मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रतिनिधि मंडल को उचित निर्णय लेने का आश्वाशन दिया। साथ ही मंत्री ने अधिकारीयों को छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारयों के साथ बैठक कर समस्यों का समाधान निकालने के लिए यथाशीघ्र निर्देशित किया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने बताया की जब तक ठेकेदारों की समस्या का निराकरण शासन के द्वारा नहीं किया जाता, तब तक टेंडर बहिस्कार पुरे प्रदेश में जारी रहेगा । प्रत्येक जिलों में ठेकेदारों के बैठक आयोजित किया जा रहा है। अगर जल्द ही सरकार ठेकेदारों को राहत देने कि घोषणा नहीं करती है तो सभी निर्माण कार्य बंद को बाध्य होंगे। और इसके लिए सरकार जबाबदेह होगी।

प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने आगे बताया है कि प्रदेश के कॉन्ट्रैक्टरो को अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा है। क्योंकि बाजार और बैंकों से कर्ज लेकर अभी तक किसी तरह कॉन्ट्रैक्ट निर्माण कार्य कराने में लगे रहे, परंतु संभव नहीं हो पाने के कारण मजबूरी में 14 मई से टेंडर बहिष्कार का ऐलान करना पड़ा, जो कि आज 25वे दिन पूरे विभागों में टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह से ठप रही है । प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने बताया की एसोसिएशन मुख्यमंत्री से समय मिलने का इंतजार कर रहा है। प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने बताया की एसोसिएशन मुख्यमंत्री से समय मिलने का इंतजार कर रहा है। सभी ठेकेदार टेंडर बहिस्कार का समर्थन कर रहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here