चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर एवं निगम आयुक्त से चेम्बर प्रतिनिधि मंडल मिला

सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा

 

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर एवं निगम आयुक्त से मिलकर चेम्बर प्रतिनिधि मंडल ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा एक जुलाई 2022 से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगाया गया है जिस पर व्यापारियों में कुछ भ्रम की स्थिति बनी हुई है । इस विषय पर चेम्बर प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर जी से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा कर उनको समस्या से अवगत कराया गया तथा व्यापारियों में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने हेतु समाधान के लिए विनम्र निवेदन किया गया ।

श्री पारवानी ने आगे कहा की सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध के सम्बन्ध में माननीय मंत्री महोदय जी ने अतिशीघ्र चेम्बर कार्यालय में एक कार्यशाला आयोजित करने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की साथ ही निगम आयुक्त ने कहा की व्यापारियों की शंकाओं को दूर करने के लिए कार्यशाला में पर्यावरण विभाग, नगरीय प्रशासन के अधिकारी प्रदेश के प्लास्टिक व्यवसाय से जुड़े समस्त व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए उपस्थित रहेंगे तथा कार्यशाला में प्लास्टिक से सम्बंधित सारे नियमो की जानकारी प्रदान कर व्यापारियों की शंकाओं का निराकरण किया जायेगा ।

प्रतिनिधि मंडल में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राम मंधान, मंत्री शंकर बजाज, युवा चेम्बर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता एवं विक्रेता संघ अध्यक्ष जीवत बजाज सहित रवि सचदेव, शफीक अमन, स्वरुप पटेल,संजय अग्रवाल एवं जीतेन्द्र बजाज प्रमुख रूप से शामिल हुए ।

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *