दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति का ऐलान, BRICS में शामिल हुए 6 देश….

दक्षिण अफ्रीका में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने बड़ा ऐलान किया है. ब्रिक्स में 6 नए देशों को शामिल करने का फैसला किया गया है. सऊदी अरब, ईरान, मिस्र, इथियोपिया, अर्जेंटीना और यूएई को ब्रिक्‍स की सदस्‍यता दी जाएगी. भारत ने इस फैसले का समर्थन किया है. पीएम मोदी ने कहा कि इससे विश्व को बल मिलेगा.

दरअसल, ब्रिक्स के मंच से पीएम मोदी की मौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा कि हम ब्रिक्स विस्तार प्रक्रिया के लिए मार्गदर्शक सिद्धांतों, मानदंडों, प्रक्रियाओं के बाद समझौते पर पहुंच गए हैं. इस ब्रिक्स विस्तार प्रक्रिया के पहले चरण पर हमारी आम सहमति है. हमने अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को ब्रिक्स का पूर्ण सदस्य बनने के लिए आमंत्रित करने का निर्णय लिया है. नए सदस्य एक जनवरी 2024 से ब्रिक्स का हिस्सा बन जाएंगे.

नए देशों के जुड़ने पर क्‍या बोले पीएम मोदी?
पीएम नरेंद्र मोदी ने नए देशों का बिक्‍स में स्‍वागत किया. उन्‍होंने कहा, ‘नए सदस्‍यों के जुड़ने से ब्रिक्‍स एक मजबूत तथा हमारे सभी साझा प्रयासों को एक नया बल देने वाला होगा. इस कदम से विश्‍व के अनेक देशों का मल्‍टी-पोलर वर्ल्‍ड ऑर्डर में विश्‍वास और मजबूत होगा. मुझे खुशी है कि हमारी टीमों ने मिलकर ब्रिक्‍स के एक्‍सपेंशन के गाइडिंग प्रिंसिपल, स्‍टैंडर्ड, क्राइटीरिया और प्रोसीडिंग पर सहमति बनाई है. इसके आधार पर हम इजिप्‍ट, इथियोपिया, अर्जेंटीना, यूएई, सउदी अरब, ईरान का स्‍वागत करने के लिए सहमत हुए हैं. मैं इन देशों के लीडर और वहां के नागरिकों को बधाई देता हूं. मुझे विश्‍वास है कि इन देशों के साथ मिलकर हम अपने सहयोग को नई गति देंगे. हमारे इन सभी देशों के साथ बेहद अच्‍छे और गहरे संबंध हैं|

BRICS के मौजूदा देशों की लिस्‍ट

  • ब्राजील
  • रूस
  • भारत
  • चीन
  • साउथ अफ्रीका

BRICS में शामिल नए देशों की लिस्‍ट

  • सऊदी अरब
  • ईरान
  • मिस्र
  • इथियोपिया
  • अर्जेंटीना
  • यूएई

 

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *