महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज समता काॅलोनी रायपुर द्वारा आज दिनांक 23/08/2023 को Student Development कार्यक्रम का आयोजन स्पमि Life Style U के थीम पर किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती पूजन से आरंभ हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. सरिता बाजपेयी उपस्थित थी। कार्यक्रम मे स्वागत उद्बोधन काॅलेज के प्राचार्य डाॅ एम. एस. मिश्रा द्वारा किया गया। चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल द्वारा Student Development कार्यक्रम के लिए सभी विद्यथार्थियों को प्र्रोत्साहित किया गया।
डाॅ सरिता बाजपेयी ने आर्ट आॅफ लिविगं के बारे में बताते हुए कहा की जीवन का आनंद लेना ही आर्ट आॅफ लिविंग है । आर्ट आॅफ लिविंग एक तकनीक है जिसके माध्यम से तनाव और चिंताओं को दूर कर जीवन में खुशी और आनंद लाने की कला सीखी जाती है। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि विद्यार्थियों को अपने माता-पिता व गुरूजनो का अर्शिवाद लेते रहना चाहियें क्योंकि जो कार्य प्रयत्न से नहीं हो पाते वह प्रार्थना व आर्शिवाद से सुनिश्चित है। इसी कडी में सुदर्शन क्रिया के बारे में भी बताया, इस क्रिया से शरीर स्वस्थ तथा मन शांत एवं प्रसन्न्ा रहता है व आत्मविश्वास बढ़ता है।
कार्यक्रम में म्यूजिकल भजन का आयोजन किया गया। जिसमे ओ गणेशा, शिव-शिव, राधा-कृष्ण भजन पर विद्यार्थीगण झुम उठें। कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में चंद्रशेखर दीवान, शांतनु गुप्ता एवं म्यूजिशियन के रूप में संजय श्रीवास, शिव कुमार एवं रियास जी विशेष रूप ये आमंत्रित थे।इस आयोजन के इंचार्ज विभागाध्यक्ष रूचि सचान तथा एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल, सभी शिक्षकगण विशेष रूप ये उपस्थित थे।