कांग्रेस के करप्शन पर पुरी किताब लिखी जा सकती है : कौशिक

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पिछले पौने पांच साल में पूरे छत्तीसगढ़ की सूरत बिगाड़ चुकी है इस कांग्रेस की सरकार में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा है जहां अव्यवस्था, आराजक्ता, भय-भ्रष्टाचार घोटाला, अतिक्रमण, आंतक का माहौल व्याप्त न हो।

इसके बावजूद झूठ के पुलिंदों में डुबी यह सरकार ने एक महानुभाव की लफ्फाजी “गढ़बो नवा छत्तीसगढ” का झुठा टैग लाईन बना रखी है। उन्होंनें कहा कि कांग्रेस ने पिछले पौने पांच सालों में जितने भी करप्शन किये है उसमें पुरी किताब लिखी जा सकती है।

कांग्रेस के कोर-कोर में करप्शन भरा पड़ा है भ्रष्टाचार की डोर पर चल रही यह कांग्रेस ने पिछले पौने पांच सालों में 4 हजार करोड़ से अधिक कोयला घोटला, 2 हजार करोड़ से अधिक शराब घोटाला, रेत घोटाला, भर्ती घोटाला, व्यापम घोटाला जितनी भर्तीयां हो रही उन सब में धांधली करने के लिये अपनी दुकान खोली के बैठी है।

PSC में 1 लाख से अधिक युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। MMF में बड़ी जोरों-शोरों से घोटाला चल रहा है। अधिकारियों की पदस्थापना में बोगी लग रही है। 5000 करोड़ से अधिक राशन घोटाला हो गया। गरिबों के पेट का निवाला भी इस सरकार ने छिन कर बैठी है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि कैंपा मद में भी बंदरबाट हुई, वन विभाग में घोटाला हुआ, आबकारी विभाग में घोटाले चल रहे है, वर्मी कम्पोस्ट के नाम पर मुरूम मिटटी जबरदस्ती थमा रही है यह सरकार। सामाज का कोई वर्ग, कोई तबका इस भूपेश सरकार से संतुष्ट नहीं है।

जिस तेजी के साथ भ्रष्टाचार बढ़ा है, करप्शन बढ़ा है यह सरकार पुरी तरह से करप्शन की डोर पर चल रही है इनके द्वारा किये गए भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ को दिमग की तरह खोखला कर रही है। बिलासपुर क्षेत्र में शासन के संरक्षण में सत्ताधारी दल के लोग अवैध खनन में शामिल है। जितनी भी नदिंया है, जेसीबी मशीनें उनके सीने का चीर रही है।

कांग्रेस के करप्शन और कुशासन का मॅाडल बन चुकी है। इसलिए ही आज छत्तीसगढ़ के चारो तरफ, हर कोने से, हर जुबां से एक ही आवज उठ रही है, एक ही आवाज सुनाई दे रही है ”बदलबो-बदलबो ए दारी कांग्रेस के सरकार ल बदलबों” यह लाईन केवल टैग लाईन नहीं है बल्की यह कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार का भविष्य बता रहा है। इस सरकार से प्रदेश की जनता का आक्रोश उबल रहा है और विधानसभा चुनाव 2023 में कारारा जवाब देने के लिये तैयार बैठी है।

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *