मौसम विभाग ने दोपहर तीन बजे तक के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, एमसीबी, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, धमतरी, और गरियाबंद में तेज आंधी, गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना है। आंधी की रफ्तार 40-60 किमी प्रति घंटे हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में 1 जून से 20 जून तक कुल 47.3 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि नॉर्मल में 88.1 मिलीमीटर बारिश होनी थी। अगले दो दिनों में भी बारिश और अंधड़ की संभावना है। रायपुर समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। विशेष रूप से बुधवार को डोंगरगढ़ में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री और रायपुर में न्यूनतम 23.5 डिग्री दर्ज हुआ। अगले 5 दिनों में दिन के तापमान में थोड़ी सी गिरावट की संभावना है।