महिलाओं में भय का माहौल, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल: पूनम पांडेय

रायपुर।महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव पूनम पांडेय ने प्रदेश में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर दिन 4 से 5 महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में 20 नवंबर को राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में एक विवाहित महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है।

उन्होंने बताया कि सिर्फ दो दिन पहले मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर में 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ। बालोद और कोरबा में भी दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं। पूनम पांडेय ने सवाल उठाते हुए कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली भाजपा सरकार इन घटनाओं पर चुप क्यों है? यह सरकार अपनी साख बचाने के लिए आँकड़ों की बाजीगरी में लगी हुई है और अपराधों को छिपाने का प्रयास करती है।

मीडिया को धन्यवाद
पूनम पांडेय ने मीडिया की सराहना करते हुए कहा कि यदि ये खबरें प्रमुखता से उजागर न की जातीं, तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार इन अपराधों को दबा देती। उन्होंने कहा कि मीडिया ही है जो इन घटनाओं को जनता के सामने लाती है।

छत्तीसगढ़ बना अपराध का गढ़
पूनम पांडेय ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 11 महीनों में छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है। राजधानी रायपुर में बीते 20 दिनों में ही 23 हत्याएं हो चुकी हैं। अंबागढ़ चौकी में डबल मर्डर, पुरानी बस्ती में एक अधेड़ को जिंदा जलाना, आजाद चौक इलाके में युवक पर हमला, पति द्वारा पत्नी और सास की हत्या, तेलीबांधा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान युवक पर चाकू से हमला जैसी घटनाओं ने प्रदेश को दहला दिया है।

उन्होंने कहा कि अपराधी कानून व्यवस्था का मजाक बनाकर हत्या, लूट और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इन हालातों ने आम जनता का कानून-व्यवस्था से विश्वास हटा दिया है।

सरकार की विफलता का आरोप
महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव ने मोदी सरकार की छत्तीसगढ़ को अपराध मुक्त बनाने की गारंटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है। इसका खामियाजा छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता भुगत रही है।

पूनम पांडेय ने सरकार से जल्द कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की और कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो प्रदेश में स्थिति और भी खराब हो सकती है।

Check Also

Raipur police : पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्रा ने सायबर अपराध रोकथाम पर दी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

  रायपुर, आज पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश कुमार मिश्रा ने रेंज सायबर थाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *