ब्रेकिंग न्यूज़: किन्नर हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने 48 घंटे में किन्नर हत्याकांड का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने काजल किन्नर की हत्या के मामले का 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण:

तारीख: 18 नवंबर 2024

स्थान: ग्राम ढाबाडीह के पास एक बंद पड़ी पत्थर खदान में मिली काजल किन्नर की लाश।

हत्या का तरीका: धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या की गई। शव के पास डेढ़ लाख रुपये नगद भी बरामद हुए।

हत्या का कारण: किन्नर मठ की प्रमुख बनने की आकांक्षा और लीडरशिप की इच्छा, जिसके चलते मुख्य आरोपी तपस्या किन्नर ने काजल को रास्ते से हटाने के लिए यह साजिश रची।

सुपारी किलर द्वारा हत्या करवाई गई
पुलिस जांच में सामने आया कि तपस्या किन्नर ने काजल की हत्या के लिए एक सुपारी किलर से 12 लाख रुपये में सौदा किया था। काजल को डेढ़ लाख रुपये का लालच देकर घटनास्थल पर बुलाया गया, जहां उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।

जप्त सामग्री:
पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू, 10,50,000 रुपये नगदी, एक आर्टिका कार और एक मोटरसाइकिल भी जप्त की है।

गिरफ्तार आरोपी:

1. तपस्या किन्नर उर्फ मोहम्मद इमरान भोईर, उम्र 36 साल, निवासी किन्नर भवन, जोरा, थाना खम्हारडीह, रायपुर

2. निशा श्रीवास किन्नर, उम्र 51 साल, निवासी धरमपुरा, रायपुर

3. हिमांशु बंजारे, उम्र 28 साल, निवासी मंदिरहसौद, कुरुद, रायपुर

4. कुलदीप कुमार कुरील, उम्र 29 साल, निवासी राजा तालाब शिव मंदिर गली, सिविल लाइन रायपुर

5. अंकुश चौधरी, उम्र 28 साल, निवासी शिव चौक, रजातालाब, रायपुर

 

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करते हुए इस जघन्य हत्याकांड को सुलझा लिया है।

Check Also

Raipur police : पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्रा ने सायबर अपराध रोकथाम पर दी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

  रायपुर, आज पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश कुमार मिश्रा ने रेंज सायबर थाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *