जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्कूलों के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई है। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों ने मारपीट के दौरान चाकू, हॉकी और स्टंप का जमकर इस्तेमाल किया। बताया गया कि ये स्वामी आत्मानंद स्कूल और प्रकाश उच्चतर माध्यमिक स्कूल के छात्र हैं, जो पुराने विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए। इसके बाद दोनों गुटों के छात्र पुलिस थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे एक नाबालिग को भी बुरी तरह पीटा गया।
पत्थलगांव थाने के बीटीआई चौक में दो अलग-अलग स्कूलों के छात्र आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में जमकर लाठी-डंडे और लात-घूंसे चलने की बात सामने आ रही है। बताया गया कि पुराने विवाद को लेकर दोनों स्कूलों के छात्रों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें दोनों गुटों द्वारा चाकू, हॉकी, पंजा फाइटर और क्रिकेट स्टंप जैसे हथियारों का इस्तेमाल हुआ। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे नाबालिग को भी पीटा गया। मारपीट के बाद दोनों गुटों के छात्र थाने पहुंचे, जहां रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।