अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही , 33,534 लीटर शराब पर चला बुलडोजर

 

रायपुर। रायपुर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत जब्त की गई अवैध शराब के बड़े जखीरे को नष्ट करने की बड़ी कार्रवाई की। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की उपस्थिति में यह अभियान चलाया गया।

33,534 लीटर शराब का नष्टिकरण

जिले के सभी 31 थानों में आबकारी अधिनियम के 1,638 प्रकरणों में जब्त की गई कुल 33,534 लीटर शराब, जिसमें 12,351 लीटर देशी, 17,351 लीटर विदेशी, 3,394 लीटर महुआ शराब, और 459 लीटर बीयर शामिल थी, का नियमानुसार नष्टिकरण किया गया। इस जब्तशुदा शराब की कुल कीमत 1.40 करोड़ रुपये आंकी गई।

जिला प्रशासन की निगरानी में कार्रवाई

इस नष्टिकरण अभियान के लिए जिला दंडाधिकारी द्वारा गठित कमेटी ने प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इसमें अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी देवेन्द्र पटेल, उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, और नगर पुलिस अधीक्षक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
यह कार्रवाई थाना माना कैंप परिसर में की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ पर्यावरण विभाग से आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद विधिवत नष्टिकरण सुनिश्चित किया गया।

कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन की सख्ती

यह अभियान पुलिस और प्रशासन की अवैध शराब के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है। अवैध शराब के नष्टिकरण के इस बड़े कदम ने यह साबित किया है कि जिले में अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।

यह कार्रवाई रायपुर पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त प्रयासों का हिस्सा है, जो कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और समाज में नशा मुक्त वातावरण बनाने के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।

Check Also

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं बीजेपी प्रवक्ता हर्षिता पांडेय, प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं बीजेपी प्रवक्ता , प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी

  बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और प्रदेश प्रवक्ता हर्षिता पांडेय बीती रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *