रायपुर। राजधानी में एक हिट एंड रन के मामले में सात लोग घायल हो गए हैं। एक तेज रफ्तार कार सड़कों पर दौड़ती रही और लोगों को टक्कर मारती रही। गुस्साई भीड़ ने ही दौड़ाकर कार चालक को पकड़ा। लोगों का दावा है कि कार चलाने वाला युवक शराब के नशे में था। कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ लापरवाही से कार चलाने का अपराध दर्ज किया गया है।
गुरुवार रात करीब 10 बजे, एक तेज रफ्तार कार कालीबाड़ी से आ रही थी। कार चलाने वाला युवक इतनी तेज स्पीड से कार चला रहा था कि उसके सामने जो भी आ रहा था, उसे टक्कर मारता जा रहा था। इस घटना में सात लोग घायल हुए हैं। लोगों का कहना है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए तेज रफ्तार से कार चला रहा था। माना में रहने वाला रोहन नाग, जो जमीन दलाली का काम करता है, गुरुवार की रात को कार (सीजी 04 पीएफ 3871) लेकर कालीबाड़ी पहुंचा। वह नशे में था।
कार में रोहन के साथ एक युवती भी सवार थी, जो भी नशे में थी। युवती को इंप्रेस करने के लिए ही रोहन तेज रफ्तार में कार चला रहा था। सबसे पहले उसने पुलिस लाइन के पास एक्टिवा में सवार एक कपल को टक्कर मारी, इसके बाद भी कार की स्पीड कम नहीं हुई। तेज रफ्तार कार चलाते हुए वह कालीबाड़ी के पास पहुंचा।
लोगों ने बूढ़ातालाब के पास कार को पकड़ा। कालीबाड़ी से बिजली दफ्तर की ओर आते ही लोग जमा होने लगे और कार वाले को टक्कर मारते देख पीछा करने लगे। कुछ गाड़ी वाले और कुछ लोग पैदल कार के पीछे भागे। बूढ़ातालाब गार्डन के पास भीड़ को देखकर रोहन ने आखिरकार कार रोक दी। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसे और युवती को कार से नीचे उतरवाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर आने के बाद ही भीड़ वहां से हटी।
बूढ़ातालाब के पास जब कार को रोका गया, तो गुस्साई भीड़ ने युवक और युवती को कार से उतरने के लिए कहा। इस पर युवती गुस्सा गई और लोगों से बहस करने लगी, कहने लगी कि गलती उनकी नहीं है। उसने लोगों को धमकी दी कि अगर उन्हें नुकसान पहुंचाया तो यह ठीक नहीं होगा।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।