RAIPUR CRIME NEWS : रायपुर रेलवे स्टेशन पर बिस्किट चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, चार आरोपी गिरफ्तार, तीन आरपीएफ कर्मी सस्पेंड

 

रायपुर। राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन पर बिस्किट चोरी के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। रेलवे प्रशासन ने इस घटना के बाद चार लोगों पर कार्यवाही की है।

कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बिस्किट चोरी के आरोप में एक युवक की हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई की जा रही थी। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारी चुपचाप तमाशा देखते रहे।

अब इस घटना में शामिल चार आरोपियों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए 1 सहायक उप निरीक्षक और 2 महिला कांस्टेबल सहित 3 आरपीएफ कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

यह घटना रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की है। एक युवक दुकान से बिस्किट चोरी कर रहा था, तभी दुकानदार की नजर उस पर पड़ गई। दुकानदार ने युवक को पकड़कर उसके हाथ-पैर बांध दिए और बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद उसके पैरों को कपड़े से बांधकर प्लेटफॉर्म पर घसीटा गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर मौजूद किसी यात्री ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया और रायपुर रेल मंडल के कमांडेंट ने 3 महिला आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया।

इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और रेलवे प्रशासन को इस मामले में सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …