सपा नेता बृजेश चौरसिया ने कहा गृहमंत्री से नहीं संभल रही प्रदेश इस्तीफा दें

भाजपा की सरकार में छत्तीसगढ़ बना अपराध का गढ़

रायपुर । बृजेश चौरसिया ने छत्तीसगढ़ में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में जब से भाजपा की सरकार बनी है, छत्तीसगढ़ का हर नागरिक असुरक्षित है, हर रोज हो रहीं हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती और चाकूबाजी की घटनाओं से प्रदेश में भय का माहौल है। पुलिस के सामने एक आदमी को उसके घर में जिंदा जला दिया जाता है, पुलिस मूकदर्शक बनी है। पुलिस कस्टडी में ग्रामीण की मौत हो जाती है, कवर्धा के लोहारडीह में हत्या हो जाती है । बालोद में 7 साल कि नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म हो जाता है,राजधानी के बस स्टैण्ड में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार हो जाता है, भिलाई दुर्ग के स्कूल में 4 साल की बच्ची के साथ दुराचार होता है, बलरामपुर में व्यवसाई से 5 करोड़ की लूट हो जाती है, राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर गोलियां चलाते है, राजधानी में अपराधी खुल्ला घूम रहे हैं,कुछ दिन पहले राजधानी रायपुर के तेली बांधा मरीन एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी जाती है,क़ानून व्यवस्था पर पुलिस, सरकार नाकाम साबित हो रही है।

अभी कुछ दिनों से लगातार कवर्धा ज़िले में रोज़ हत्याएँ हो रही हैं,जब गृह मंत्री अपना ज़िला नहीं सँभाल पा रहे हैं तो प्रदेश कैसे संभालेंगे?
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी क़ानून व्यवस्था पर चुप्पी क्यों ?

Check Also

रायपुर दक्षिण उपचुनाव 23 होगी मतगणना, स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा

  रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 23 नवंबर को मतगणना होगी। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *