रायपुर में IML T20 का रोमांच: सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में दिग्गज क्रिकेटरों का जलवा

0
136

 

रायपुर : छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि एक बार फिर से रायपुर में दिग्गज क्रिकेटरों का जमावड़ा लगने वाला है। शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर लीग (IML) T20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी शिरकत करेंगे।

भारत समेत कुल 6 देशों की टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं। रायपुर के अलावा, मुंबई और लखनऊ भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। सबसे खास बात यह है कि भारतीय टीम की कप्तानी क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर करेंगे।

शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में मैचों के लिए तैयारियां जोरों पर हैं, और रायपुर के दर्शकों को अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने का बेहतरीन मौका मिलेगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट उत्साह और रोमांच से भरपूर होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here