चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जीएसटी सरलीकरण के लिए सौंपा ज्ञापन

 

नवा रायपुर अटल नगर। आज राज्य स्तरीय शिकायत निवारण समिति (जीआरसी) की बैठक में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य आयुक्त (कस्टम, केंद्रीय उत्पाद शुल्क, केंद्रीय जीएसटी) श्री चंद्र प्रकाश गोयल से मुलाकात कर जीएसटी सरलीकरण के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। यह बैठक नवा रायपुर स्थित नया सर्किट हाउस के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुई।

इस अवसर पर चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान और मनमोहन अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के व्यापारियों द्वारा जीएसटी के विभिन्न पहलुओं में आ रही कानूनी और तकनीकी चुनौतियों को सामने रखा और उसके सरलीकरण के लिए सुझाव प्रस्तुत किए।

चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि जीएसटी से जुड़ी प्रमुख समस्याओं को सूचीबद्ध कर मुख्य आयुक्त को सौंपा गया है। प्रमुख सुझावों में क्रेता द्वारा सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर विक्रेता पर कार्यवाही, इनपुट टैक्स क्रेडिट की मान्यता, नियम 86बी का निरसन, ई-इनवॉइसिंग के प्रावधानों का सरलीकरण, और ई-वे बिल की वैधता अवधि में कटौती जैसे मुद्दे शामिल हैं।

बैठक के दौरान मुख्य आयुक्त श्री चंद्र प्रकाश गोयल ने प्रतिनिधिमंडल के सुझावों को सकारात्मकता के साथ सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस बैठक में चेंबर के सलाहकार जीतेन्द्र दोशी, तकनीकी टीम सदस्य सीए मुकेश मोटवानी सहित कई अन्य प्रमुख सदस्य भी मौजूद थे।

चेंबर ने व्यापारियों की समस्याओं का समाधान और जीएसटी के प्रावधानों में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया।

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *