कांग्रेस पार्टी के हजारों महिला, पुरुष एवं युवा कार्यकर्ताओं ने रायपुर-दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी आकाश शर्मा के नामांकन रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज और विधानसभा प्रत्याशी आकाश शर्मा गांधी मैदान से लेकर कलेक्टर ऑफिस तक पैदल चलते हुए आम जनता से आशीर्वाद लेते हुए नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
कांग्रेस की विशाल रैली और जनसभा
कांग्रेस पार्टी ने रायपुर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विशाल जनसभा आयोजित कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इस जनसभा के बाद हजारों कार्यकर्ताओं की रैली निकाली गई, जो कलेक्टर ऑफिस तक पहुंची। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया। प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने एकजुट होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनमें आत्मविश्वास जगाने का काम किया। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने इस मौके पर हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
आकाश शर्मा ने जनता का आभार जताया
दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने इस विशाल जनसभा और रैली में शामिल हजारों समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें एक आम परिवार से आने वाले कार्यकर्ता के रूप में प्रत्याशी चुना है, और वे इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का वादा करते हैं। उन्होंने कहा कि वे सदर बाजार में जन्मे हैं, दक्षिण विधानसभा में पढ़े-लिखे और पले-बढ़े हैं, इसलिए उन्हें बाहरी कहने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी खुद कहां से हैं?
उन्होंने भरोसा जताया कि इस उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से विजयी होगी और बीजेपी घबराई हुई है।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर साधा निशाना
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव कांग्रेस के लिए सिर्फ एक चुनाव नहीं है, बल्कि जनता की आवाज उठाने का अवसर है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 10 महीनों में जनता की जेब पर डाका डाला गया है। कांग्रेस की बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर दिया गया है और राज्य की कानून व्यवस्था बदतर हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर इस उपचुनाव में जीत हासिल करेगी।
भूपेश बघेल ने आकाश शर्मा की तारीफ की
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आकाश शर्मा को एक युवा और ऊर्जावान नेता बताते हुए कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने आकाश शर्मा के एनएसयूआई के दिनों को याद करते हुए कहा कि शर्मा ने रमन सिंह की विकास यात्रा के खिलाफ ‘विकास खोजो यात्रा’ चलाई थी, जिससे बीजेपी के नेता परेशान हो गए थे। उन्होंने विश्वास जताया कि आकाश शर्मा विधानसभा उपचुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।
चरण दास महंत का संदेश
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जाकर काम करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे बीजेपी के दुष्प्रचार का जवाब जनता तक पहुंचाएं और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएं।
इस नामांकन रैली और जनसभा ने कांग्रेस के आत्मविश्वास को और मजबूत किया, जिससे साफ जाहिर होता है कि आगामी उपचुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ उतरेगी।