Bollywood News : सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

0
12

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ताजा मामला गुरुवार देर रात का है, जब मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को सलमान खान को मारने की धमकी भरा संदेश मिला। संदेश में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लिया गया है। इसके बाद सलमान के बांद्रा स्थित घर पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

धमकी का विवरण:

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात 12 बजे के करीब भेजे गए इस धमकी भरे संदेश में दावा किया गया कि सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर एक गाना लिखा गया है। धमकी देने वाले ने कहा कि इस गाने के गीतकार को नहीं छोड़ा जाएगा और एक महीने के अंदर उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। धमकी में यह भी कहा गया कि “अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उन्हें गीतकार को बचाकर दिखाए।”

हालिया घटनाएं:

यह पिछले एक महीने में सलमान खान को मिली पांचवीं धमकी है। गुरुवार को शाहरुख खान को भी धमकी मिलने की खबर है। आरोपी की लोकेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर के पंडरी इलाके में ट्रेस की गई है। महाराष्ट्र पुलिस रायपुर पहुंचकर फैजान नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि, फैजान ने धमकी देने से इनकार करते हुए बताया कि उसका मोबाइल डेढ़ महीने पहले गुम हुआ था, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी थी।

सुरक्षा कड़ी की गई:

लगातार मिल रही धमकियों को ध्यान में रखते हुए सलमान खान की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here