रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने जन आशीर्वाद यात्रा के तहत सिविल लाइन वार्ड, मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड और सदर बाजार के दुकानों में जनसंपर्क कार्यक्रम किया। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता और वार्ड प्रभारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान आकाश शर्मा ने क्षेत्र के सैकड़ों लोगों से मुलाकात की और कांग्रेस के प्रति समर्थन की अपील की।
आकाश शर्मा ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम में लोगों से कहा कि वे एक युवा और सक्रिय प्रत्याशी को अपना समर्थन और आशीर्वाद देकर इस चुनाव में बदलाव की ओर कदम बढ़ाएं। उन्होंने दावा किया कि दक्षिण विधानसभा की जनता में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के प्रति आक्रोश है, क्योंकि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने क्षेत्र के लिए कोई विशेष जनकल्याण कार्य नहीं किया। शर्मा ने भरोसा जताया कि इस बार जनता एक सक्रिय और जनसेवा में तत्पर उम्मीदवार को चुनने का मन बना चुकी है।