रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की दक्षिण सीट पर उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट पर भाजपा ने सुनील सोनी को और कांग्रेस ने युवा नेता आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है। दोनों ही पार्टियां इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा है कि वे इस चुनाव में पिछली बार से अधिक वोट लाकर दिखाएं। बृजमोहन अग्रवाल, जो पिछले विधानसभा चुनाव में रायपुर-दक्षिण सीट से 67 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीतकर छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक मतों से विजयी हुए थे, ने यह चुनौती दी है।
चुनाव की पृष्ठभूमि:
2023 के विधानसभा चुनाव में, बृजमोहन अग्रवाल ने इस सीट पर एक लाख नौ हजार 263 वोटों के साथ रिकॉर्ड जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को केवल 41 हजार 544 वोट मिले थे। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद इस सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी है। उन्होंने सांसद बनने के बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया था, जिससे यह सीट खाली हो गई।
अब 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव का परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा, और यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच इस बार के मुकाबले में कौन विजयी बनता है।