मंत्री बेटे के साथ 3 लाख रुपये की ठगी, साइबर पुलिस जांच में जुटी

0
2

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री कृष्णा गौर के बेटे आकाश गौर के साथ लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने उन्हें महिंद्रा कंपनी में लेबर सप्लाई और ट्रांसपोर्ट का ठेका दिलाने का झांसा देकर 3 लाख 19 हजार रुपये की ठगी की।

सूत्रों के अनुसार, ठगों ने आकाश गौर को ठेका दिलाने का वादा किया था और इस काम के लिए उनसे बड़ी रकम ऐंठ ली। ठगों ने जिस खाते से लेनदेन किया, उसमें डीएसपी साइबर क्राइम के नाम से ईमेल का इस्तेमाल किया गया था, जिससे ठगी का शक कम हो सके। जब आकाश को ठगी का आभास हुआ, तो उन्होंने तुरंत भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई।

गौरतलब है कि आकाश गौर, मंत्री कृष्णा गौर के पुत्र हैं और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाती हैं। फिलहाल साइबर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here