रायपुर। रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर एमबी ओझा के निधन पर आज रायपुर के महादेव घाट स्थित मुक्तिधाम पहुंच रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
विधायक श्री मिश्रा ने बताया कि
विंग कमांडर एमबी ओझा (सेवानिवृत्ति) 1962 ,1965 ,1971 के युद्ध में शामिल थे तथा भारतीय शांति सेवा के मिशनों में भी शामिल थे। वे भारतीय वायु सेना में सन 1956 में कमीशन हुए थे । पाकिस्तानी सेना के 90000 सैनिकों ने जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष हथियार डाले थे, उस अवसर पर विंग कमांडर एम बी ओझा उपस्थित थे तथा वे उस समर्पण के प्रत्यक्ष गवाह थे ।