रायपुर, – राजधानी रायपुर में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौमांस बिक्री के विरोध में एसपी ऑफिस के बाहर और कलेक्टोरेट चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। मोमिनपारा इलाके में गौमांस मिलने की घटना के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया है।
कलेक्टोरेट का घेराव और चक्काजाम
प्रदर्शनकारियों ने आजाद चौक थाने के टीआई को निलंबित करने की मांग करते हुए कलेक्टोरेट चौक पर धरना दिया। बड़ी संख्या में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन के कारण चारों तरफ से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई, जिसके चलते पुलिस को ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा।
पुलिस कार्रवाई और प्रदर्शन की पृष्ठभूमि
हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने हाल ही में छापा मारकर 226.6 किलो मांस जब्त किया था। छापेमारी के दौरान कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके घर से भारी मात्रा में मांस के टुकड़े व अन्य सामग्री भी बरामद हुई। इस घटना के बाद से हिंदू संगठन लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मांगों पर अड़े प्रदर्शनकारी
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता आजाद चौक थाने के टीआई को निलंबित करने और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि गौहत्या और गौमांस बिक्री की घटनाएं हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं और प्रशासन को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए।