बिहार की बेटी संचिता बसु ने OTT प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर अपना परचम लहराते हुए नया मुकाम हासिल किया है। हाल ही में रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ देशभर में नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है। यह वेब सीरीज यूपी की कहानी पर आधारित है, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है।
भागलपुर जिले से ताल्लुक रखने वाली और सहरसा में पली-बढ़ी संचिता बसु ने साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। अब OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। कमल पांडे द्वारा रचित इस हॉटस्टार स्पेशल सीरीज में लव, धोखा और बदले की कहानी दिखाई गई है। पहले सीजन के 19 एपिसोड के बाद दर्शकों को अब इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है।
महज 20 साल की उम्र में संचिता न केवल OTT पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी छा गई हैं। टिक टॉक पर रील्स बनाने से शुरू हुआ उनका सफर आज ओटीटी की चर्चित कलाकार बनने तक पहुंच गया है।
एक बातचीत में संचिता ने अपने फैंस के अनुभव साझा किए। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने वास्तविक जिंदगी में प्यार को ठुकराया है तो उन्होंने एक मजेदार किस्सा साझा किया। संचिता ने बताया कि एक बार उनसे पिता की उम्र से भी बड़े फैन उनके पीछे पड़ गए थे, जो उनके लिए एक अजीब लेकिन दिलचस्प अनुभव था।
संचिता ने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें भद्दे कमेंट्स का सामना नहीं करना पड़ता। लोग उन्हें ‘बिहार की बेटी’ कहकर सम्मान देते हैं, जो उनके लिए बेहद खास बात है।
इस बातचीत के दौरान संचिता ने अपनी मां वीणा देवी का भी जिक्र किया, जिन्होंने मां के साथ-साथ उनके कैमरामैन का भी फर्ज बखूबी निभाया। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनकी मां का बड़ा हाथ है।
बिहार के भागलपुर जिले ने देश को कई नामचीन हस्तियां दी हैं, और संचिता बसु इस गौरवशाली सूची में एक और नाम जोड़ रही हैं। उनकी यह उपलब्धि बिहार के लिए गर्व का क्षण है और युवा कलाकारों के लिए प्रेरणा भी।