छत्तीसगढ़ शौण्डिक समाज का भव्य सम्मेलन 11 और 12 जनवरी को, प्रदेश अध्यक्ष शिवरतन प्रसाद गुप्ता की अगुवाई में ऐतिहासिक आयोजन
रायपुर। छत्तीसगढ़ शौण्डिक समाज का ऐतिहासिक अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह 11 और 12 जनवरी को रायपुर में धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन की अगुवाई छत्तीसगढ़ शौण्डिक समाज के प्रदेश अध्यक्ष शिवरतन प्रसाद गुप्ता कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि प्रो. राम अवतार महतो (अखिल भारतीय शौण्डिक संघ) अध्यक्षता करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना, मंत्री श्री रामविचार नेताम, रायपुर के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री श्याम बिहारी जायसवाल मंत्री-लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा, शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन समेत समाज के कई गणमान्य व्यक्ति इस सम्मेलन में शामिल होंगे।
शिवरतन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि यह सम्मेलन समाज की एकता, समृद्धि और योगदान को समर्पित है। इसमें समाज के सदस्य अपने विचारों और अनुभवों को साझा करेंगे। 12 जनवरी को समाज के उत्थान और दिशा पर परिचर्चा एवं चिंतन बैठक का आयोजन भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों और देश-विदेश से बड़ी संख्या में शौण्डिक समाज के लोग इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। सम्मेलन में शौण्डिक रत्न अलंकरण समारोह भी आयोजित किया जा रहा है। समाज के उत्थान और दिशा पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष शिवरतन प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में यह सम्मेलन शौण्डिक समाज के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह सम्मेलन छत्तीसगढ़ शौण्डिक समाज के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। यह समाज की एकता और प्रगति को मजबूत करेगा।