बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले की खबर से पूरे बॉलीवुड में सनसनी फैल गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार तड़के करीब 2:30 बजे एक लुटेरे ने उनके बांद्रा स्थित घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला किया। इस घटना के समय सैफ अपने परिवार के साथ सो रहे थे।
हमले के तुरंत बाद सैफ अली खान को गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद लुटेरा मौके से फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर सैफ अली खान की हालत को लेकर फैंस में चिंता का माहौल है। लोग उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ करीना कपूर और उनके बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं।
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और अपराधी को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। सीनियर आईपीएस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सैफ अली खान की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।
यह घटना बॉलीवुड और उनके फैंस के लिए बड़ा झटका साबित हुई है। पुलिस जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।