‘भाजपा और आरएसएस के पास भागने के सिवाय कुछ नहीं बचेगा’
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘एक बार कांग्रेस पार्टी का मूल आधार वापस आ गया, तब भाजपा और आरएसएस के पास भागने के सिवाय कोई चारा नहीं होगा। और यह बहुत जल्दी होने वाला है। इंदिरा गांधी के शासनकाल में कांग्रेस के पास दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों का पूर्ण समर्थन था, लेकिन 1990 के दशक में कुछ कमियां रह गईं और हकीकत पार्टी से छिपी नहीं है।’
आरएसएस सत्ता में कभी आ नहीं पाती: राहुल
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘पार्टी को इस सच्चाई को स्वीकारना होगा। पिछले 10-15 साल में कांग्रेस पार्टी ने वो नहीं किया जो इसे (दलितों, पिछड़ों के लिए) करना चाहिए था। अगर मैं यह नहीं बताता हूं, यानी मैं झूठ बोल रहा हूं। अगर कांग्रेस पार्टी ने दलितों-पिछड़ों की सहायता करने के साथ उनका भरोसा बनाए रखा होता तो आरएसएस सत्ता में कभी आ ही नहीं सकती थी।’
कुछ साल लग जाएंगे
सत्ता में हिस्सेदारी पानी होगी
राहुल गांधी ने कहा कि आप राजनीतिक प्रतिनिधित्व की बात करते हैं और कांशीराम ने इसके लिए संघर्ष किया था। लेकिन इन्होंने इसे अप्रासंगिक बना दिया है। चाहे शिक्षा हो या कारपोरेट, न्यायपालिका, हमें संस्थानों में सत्ता में हिस्सेदारी पानी होगा। जब तक दलितों-पिछड़ों को सत्ता में हिस्सेदारी नहीं मिलती, परेशानी कभी खत्म नहीं होगी। फिलहाल कोई नियंत्रण नहीं है।