जेसीआई रायपुर वामांजलि ने मनाया पिकनिक एवं बसंत पंचमी उत्सव
रायपुर : जेसीआई रायपुर वामांजलि द्वारा 2 फरवरी को एपीएस फार्म्स, पाटन में भव्य पिकनिक एवं बसंत पंचमी उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 25 सदस्यों ने भाग लिया और पूरे दिन मनोरंजन, स्वादिष्ट भोजन, पूल पार्टी, इनडोर और आउटडोर गेम्स के साथ मजबूत आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ किया।
कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर जेसी सविता गुप्ता और कार्यक्रम निदेशक जेसी दिशा रत्नानी ने पूरे आयोजन की जिम्मेदारी संभालते हुए इसे बेहद रोमांचक और इंटरैक्टिव बनाया। उनकी मेहनत और समर्पण से यह पिकनिक शानदार रही।
इस अवसर पर अध्यक्ष जेसी आकांक्षा प्रीत, चैप्टर इंचार्ज जेसी संगीता अनल, आई.पी.पी. जेसी अर्चना द्विवेदी, सचिव जेसी प्रियंका गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष जेसी इशानी तोतलानी, सहित कुल 25 सदस्य उपस्थित रहे।
जेसीआई रायपुर वामांजलि परिवार अपने सभी सीनियर्स का हार्दिक आभार व्यक्त करता है, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।