गर्मी से पहले यहां फिट कर दें AC का कंप्रेसर, मिलेगी डबल ठंडक! इंजीनियर्स को भी नहीं पता

0
10

 ठंड का सीजन धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और गर्मी पड़ना शुरू हो गई है. बहुत जल्द ही एसी चलना शुरू हो जाएगा. अगर आपके घर में स्प्लिट एसी है या फिर खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि एसी के आउटडोर यूनिट को कहां प्लेस करना चाहिए. सही जगह फिट करने से आपको ज्यादा ठंडक मिल सकती है. आइए जानते हैं डिटेल में…

Split AC में होती है दो यूनिट

स्प्लिट एसी दो भागों में बंटा होता है – इंडोर यूनिट और आउटडोर यूनिट. इंडोर यूनिट कमरे के अंदर लगती है, लेकिन आउटडोर यूनिट को कहां स्थापित किया जाए, इसे लेकर अक्सर लोग भ्रमित रहते हैं. कुछ लोग इसे बालकनी में लगाते हैं, कुछ छत पर और कुछ इमारत के किनारे पर. लेकिन सही जगह चुनना बहुत जरूरी है ताकि एसी बेहतर तरीके से काम करे और बिजली की खपत कम हो.

आउटडोर यूनिट कहां लगाएं?

आउटडोर यूनिट को बालकनी, छत या इमारत के किनारे पर लगाया जा सकता है. हालांकि, इसे ऐसी जगह पर लगाना चाहिए, जहां एयरफ्लो सही तरीके से हो और किसी तरह की रुकावट न आए. इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

क्या आपकी बालकनी छोटी है?

एसी की आउटडोर यूनिट के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए. इसे हमेशा खुली और सूखी जगह पर लगाएं. गैराज या बंद कमरे में इसे न लगाएं, क्योंकि इससे एसी सही से ठंडक नहीं देगा. अगर आपकी बालकनी बहुत छोटी है, तो बेहतर होगा कि आप इसे छत पर इंस्टॉल करें.

क्या छत पर यूनिट रखना सही रहेगा?

छत पर आउटडोर यूनिट लगाना सबसे अच्छा ऑप्शन है. यूनिट के चारों तरफ कम से कम 2 फीट की खुली जगह होनी चाहिए, ताकि एयरफ्लो ठीक बना रहे. छत पर यूनिट लगाने से एसी ज्यादा अच्छी कूलिंग करेगा और बिजली की खपत भी कम होगी.

अगर आप ऊपरी मंजिल पर नहीं रहते तो क्या करें?

अगर आप पहली या दूसरी मंजिल पर रहते हैं और आपकी बिल्डिंग चार-पांच मंजिल की है, तो छत पर यूनिट लगाना मुश्किल हो सकता है. ऐसी स्थिति में, आपको अपनी बालकनी में ही यूनिट लगानी होगी. लेकिन बालकनी में जगह कम है, तो दीवार पर माउंटेड ब्रैकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here