Raipur Accident: राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार का कहर, पिकअप ने कई लोगों को रौंदाते हुए बिजली के पोल से टकराई

0
10

रायपुर  : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार पिकअप ने कई लोगों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया। इस घटना ने कई लोग घायल हो गए। वहीं मौके पर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चेंबर मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली से मिला चेंबर प्रतिनिधिमंडल

रायपुर के गुढ़ियारी इलाके आज गुरूवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार और पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। लोगों को रौंदते हुए पिकअप बिजली खंभे में टकरा गई। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

इस पूरे मामले सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि पिकअप नियंत्रण से बाहर हो गई और कई लोगों को रौंदते हुए बिजली खंभे से टकरा गई। इस दौरान लोग दंग रह गए। लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, घायलों का इलाज मेकाहारा में जारी है।

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि पिकअप चालक के नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ है। ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। इस हादसे हुए घायल हुए लोगों का इलाज जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here