BREAKING NEWS : पड़ोसी रिश्तेदार ने कराई थी डकैती, 66 लाख बरामद , हो गया खुलासा

0
12

रायपुर : मंगलवार को राजधानी की पॉश कॉलोनी अनुपम नगर में वेलू परिवार के यहां दिन दहाड़े 66 लाख की डकैती को अंजाम देने वाले 10 आरोपी दुर्ग और नांदगांव से पकड़ लिए गए हैं। पुलिस ने रकम भी बरामद किया है।

Raipur Accident: राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार का कहर, पिकअप ने कई लोगों को रौंदाते हुए बिजली के पोल से टकराई

बीते 48 घंटे की पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इसका मुख्य आरोपी, वेलू परिवार का पड़ोसी ही है। जो उनका रिश्तेदार भी है। और इस पड़ोसी को जमीन बेचने से मिली रकम वेलू परिवार के घर में होने की जानकारी थी । इनके बीच जमीन विवाद भी चल रहा था। और उसी ने अपने साथियों के साथ योजना बनाकर डकैती की। खुफिया इनपुट्स के आधार पर रायपुर पुलिस ने बीती देर रात आरोपियों को धरदबोचा । बताया जा रहा है कि डकैती की रकम का बंटवारा करने के लिए सभी आरोपी गुप्त ठिकाने पर छिपे हुए थे। जहां दबिश देकर सभी को गिरफ्तार किया गया ।

इस आपरेशन में 60 सदस्यीय विशेष टीम लगाई गई थी। 10 अलग-अलग टीमें रातोंरात दुर्ग और राजनांदगांव रवाना की गईं। घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सुबह 6 बजे रायपुर लाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here