छत्तीसगढ़रायपुर Raipur Nikay Chunav Result 2025: निर्दलीय प्रत्याशी आकाश तिवारी ने दर्ज की जीत, दो वार्डों पर ढेबर दंपति ने बनाई बढ़त By Input Desk - February 15, 2025 0 9 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी आकाश तिवारी 1200 वोट से जीत गए हैं। इससे पहले वे MIC के सदस्य भी थे, लेकिन कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे।