बड़ी खबर : रायपुर में जंगली सियार की दस्तक, दहशत में कॉलोनीवासी

0
74

रायपुर में जंगली सियार की दस्तक, दहशत में कॉलोनीवासी

वन विभाग की उदासीनता से बढ़ी चिंता, अनहोनी की आशंका

राजधानी रायपुर के विभिन्न इलाकों में लोग पहले ही आवारा कुत्तों से परेशान थे, लेकिन अब सड्डू कैपिटल सिटी फेस-1 में जंगली सियार के प्रवेश से दहशत फैल गई है। पिछले एक हफ्ते से यह सियार कॉलोनी के अंदर घूम रहा है, जिससे रहवासियों में डर का माहौल बना हुआ है।

सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा

स्थानीय निवासियों को सियार की मौजूदगी का पता तब चला जब रात दो से तीन बजे के बीच कुत्तों के लगातार भौंकने और घर के बाहर रखे गमलों के टूटने की घटनाएं बढ़ गईं। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तो उसमें एक जंगली सियार कॉलोनी के अंदर घूमता नजर आया। इस घटना के बाद से लोग शाम होते ही घरों में कैद रहने को मजबूर हैं।

वन विभाग को दी गई शिकायत, अब तक कोई कार्रवाई नहीं

रहवासियों ने इस मामले की शिकायत वन विभाग से की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वन विभाग की लापरवाही के कारण लोगों में गुस्सा और डर दोनों बढ़ रहे हैं। कॉलोनीवासियों को आशंका है कि यदि जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया, तो कोई अनहोनी घटना हो सकती है।

खेत-खलिहानों से आ रहा है सियार

बताया जा रहा है कि सड्डू कैपिटल सिटी कॉलोनी के पिछले हिस्से में खेत और जंगल हैं, जहां से यह सियार बाउंड्री पार कर कॉलोनी में प्रवेश कर रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द से जल्द सियार को पकड़ने और सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here