विधायक पुरन्दर मिश्रा ने सीएम साय को दी जन्मदिन की बधाई, शुभकामनाएं…..

0
9

विधायक पुरन्दर मिश्रा ने सीएम साय को दी जन्मदिन की बधाई, शुभकामनाएं…..

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जन्मदिवस पर आज रायपुर उत्तर के विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा ने सीएम हाउस पहुंचकर उन्हें बधाईयां और शुभकामनाएं दी. इस दौरान श्री मिश्रा के साथ रायपुर उत्तर विधानसभा के नवनिर्वाचित पार्षद एवं कार्यकर्ता भी साथ थे.

विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा ने सीएम साय के जन्मदिवस पर उन्हें भगवान जगतनाथ के आर्शीवाद स्वरूप गमछा पहनाया और उन्हें गुलदस्ता भेंटकर शुभकामनाएं दी. श्री मिश्रा ने महाप्रभु जगन्नाथ से आदरणीय मुख्यमंत्री जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना भी की.

श्री मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमें नगर निगम और पंचायत चुनाव में छप्पर फाड़ बहुमत मिला है. इसके पहले विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में भी जनता ने विष्णु के सुशासन पर भरोसा जताते हुए विजय दिलाई थी. सभी चुनावों में बहुमत के साथ विजय हासिल होना यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मोदी की गारंटी को ईमानदारी से लागू कर अपना वादा निभाया तथा प्रदेश को तरक्की और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here