CG News : बजट सत्र 2025 को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

0
12

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी, जिसमें विभिन्न विधायी कार्यों के साथ-साथ राज्य का वार्षिक बजट भी पेश किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी, जिसमें सरकार की नीतियों, योजनाओं और आगामी एजेंडे का उल्लेख किया जाएगा।

वोट देने परिवार संग लाइन में खड़े रहे CM साय, मतदान देकर बोले- इस बार भी BJP को मिलेगी बड़ी जीत

वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को विधानसभा में बजट पेश करेंगे। इस बजट पर विस्तृत चर्चा होगी और विभिन्न विभागों की वित्तीय आवश्यकताओं पर विचार किया जाएगा। इस सत्र में विधायकों द्वारा सरकार से कुल 2,367 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों के माध्यम से विभिन्न नीतियों और योजनाओं पर सरकार से जवाबदेही तय की जाएगी।

IND vs PAK: शोएब अख्तर का भारत-पाक मैच से पहले पाकिस्तान को आखिरी पैगाम, बयान ने क्रिकेट जगत में मचाया तूफान

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि सत्र के पहले दिन यानी 24 फरवरी को सभी विधायक निर्माणाधीन विधानसभा भवन का अवलोकन करेंगे। यह नया विधानसभा भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और प्रदेश की विधायी गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने में सहायक बनेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here