CG Accident : पंच चुनाव जीतने के बाद खुशी मनाने पिकनिक गए, हुआ हादसा…. 39 लोग घायल

0
19

जांजगीर-चांपा : जिले के पेंड्री गांव के पास NH-49 पर एक तेज रफ्तार माजदा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे 39 लोग घायल हो गए, जिनमें 13 बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

CG News : बजट सत्र 2025 को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ग्राम पकरिया से एक पंच चुनाव जीत की खुशी में मोहल्ले के लोगों को कोरबा जिले के मड़वारानी माता मंदिर दर्शन के लिए दो माजदा वाहनों से ले जा रहा था. इसी दौरान एक वाहन आगे निकल गया, जबकि पीछे आ रहा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन चालक पवन वैष्णव के मुताबिक, रास्ते में अचानक 4-5 बंदर आ गए, जिन्हें बचाने के लिए ब्रेक लगाना पड़ा. तेज रफ्तार होने की वजह से वाहन लहराने लगा और तीन बार पलटकर सड़क पर गिर गया.

वोट देने परिवार संग लाइन में खड़े रहे CM साय, मतदान देकर बोले- इस बार भी BJP को मिलेगी बड़ी जीत

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को जिला अस्पताल भेजा. घायलों का इलाज जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here