CG News : बजट सत्र 2025, कार्य मंत्रणा समिति की हुई बैठक

0
14

रायपुर : छग विस् का आज से बजट सत्र 2025 आज से शुरू हो गया है, कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। सीएम साय ने कहा, आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में आयोजित कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में शामिल हुआ।

Somvar Vrat: सोमवार व्रत के दिन महादेव का इस विधि से करें पूजन, कुछ नियमों का रखें ख्याल

बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित मंत्रणा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। थोड़ी देर में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होगा। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन का उल्लेख भी सत्र में किया जाएगा। इसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी अनुपूरक बजट कब प्रस्ताव सदन में रखेंगे, इस पर चर्चा होगी। इसके बाद सभी विधायक मंत्री नया रायपुर में बन रहे विधानसभा की नई बिल्डिंग का दौरा करने जाएंगे।

रायपुर : मनचलों से युवतियां असुरक्षित, आधी रात बलात प्रवेश

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बताया कि इस सत्र में 2367 प्रश्न विधायकों ने लगाए हैं। ध्यान आकर्षण की 122 सूचना आई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च दोपहर 12:00 बजे सरकार का बजट पेश करेंगे। यह साय सरकार का दूसरा बजट होगा। वहीं शाम को बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायक दल की बैठक रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here