छत्तीसगढ़ : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पुलिसकर्मी समेत 2 की मौत, लोगों ने NH-30 पर किया चक्काजाम

0
17

कोंडागांव/कवर्धा : छत्तीसगढ़ में सोमवार को सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला फिर से देखने को मिला है. कहीं मतदान ड्यूटी से लौट रहे पुलिस आरक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. कहीं ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. ये हादसे कोंडागांव और कवर्धा जिले में हुए हैं.

’10वीं-12वीं के छात्रों की परीक्षा की वजह से समिट में देर से आया, क्षमा चाहता हूं…’, भोपाल GIS में बोले PM मोदी

सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की मौत

पहला हादसा कोंडागांव से सामने आया है. यहां केशकाल-विश्रामपुरी मार्ग में मतदान ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक की बाइक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. घटना में आरक्षक नुमेन्द्र भुआर्य की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, रविवार को 10 से 11 बजे के बीच बडेराजपुर ब्लॉक से चुनाव ड्यूटी कर के आरक्षक नुमेन्द्र भुआर्य लौट रहे थे. इस दौरान ग्राम कोहका मेटा के पास आरक्षक की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. हादसे में आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. मृत आरक्षक बड़ेडोंगर थाना में पदस्थ था.

अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तेलंगाना के सुरंग हादसे पर मंत्री ने दी बुरी खबर; ऑपरेशन जारी

रफ्तार का कहर

कवर्धा जिले में फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां धान से लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. प्रशासन से 50 लाख रुपए के मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे हैं. घटना सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है.

नेशनल हाइवे 30 रायपुर-जबलपुर मार्ग के मिनीमाता चौक के पास ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा है. ग्रामीणों के चक्काजाम से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here