गुरुवार उपाय: करियर और कारोबार में चाहिए तरक्की तो आज जरूर करें ये काम

0
7

हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन भगवान विष्णु की भक्ति भाव से पूजा आराधना की जाती है, साथ ही व्रत भी रखा जाता है। ज्योतिषियों की मानें तो इस दिन अगर कोई कुंवारा जातक व्रत रखता है तो उसी विवाह के शीघ्र योग बनते हैं। साथ ही घर में सुख और समृद्धि का वास होता है। इसके अलावा, गुरुवार को कुछ उपाय भी जरूर करने चाहिए…

CG News : धान खरीदी केंद्र के प्रभारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज

  • अगर आप भगवान विष्णु को प्रसन्न करना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन तुलसी पूजा जरूर करें। साथ ही सुबह को मां तुलसी को जल अर्पित करें और उनकी परिक्रमा करें। तुलसी चालीसा का भी पाठ करें। इससे आपके घर में बरकत होगी। वहीं, शाम के समय घी की दीया भी जलाएं।
  • गुरुवार के दिन पूजा के दौरान गाय के कच्चे दूध से भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इसके बाद विष्णु चालीसा का पाठ करें। इससे भगवान आपके दुख-दर्द दूर करेंगे।
  • अगर आपकी कुंडली में गुरु की दशा चल रही है या गुरु कमजोर हैं तो इस दिन पूजा के बाद पीले रंग की चीजें दान में जरूर करें जैसे- मक्का, दाल, बेसन, केला और पीला वस्त्र।
  • गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा भी जरूर करनी चाहिए। माना जाता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है। इसलिए इस दिन केले को हल्दी, पीले चंदन, चने की दाल, गुड़ आदि चीजें अर्पित करें। इससे भगवान विष्णु साधक के करियर और कारोबार पर कृपा बरसाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here