मैग्नेटो मॉल ने हयात होटल में मनाया 15 वर्षों का जश्न, रिटेलर्स को किया सम्मानित

0
23

मैग्नेटो मॉल ने हयात होटल में मनाया 15 वर्षों का जश्न, रिटेलर्स को किया सम्मानित

रायपुर का प्रसिद्ध मैग्नेटो मॉल ने अपनी 15वीं वर्षगांठ का भव्य जश्न हयात होटल में मनाया। इस खास मौके पर मॉल के सभी रिटेलर्स को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 250 से अधिक लोग शामिल हुए, जिनमें इन्फ्लुएंसर्स, ब्लॉगर्स, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि और मॉडल्स भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में प्रतिष्ठित पैनलिस्ट भी शामिल हुए, जिनमें Suta की सह-संस्थापक सुजाता, Regal Shoes के संस्थापक नाज़िम विरजी, Da Milano के संस्थापक साहिल मलिक और RAS Luxury के संस्थापक शुभिका जैन शामिल थे।

मैग्नेटो मॉल के मालिक श्री प्रियंक सिंघानिया और श्री आनंद सिंघानिया, तथा सीओओ श्री राज कुजूर ने इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान मॉल प्रबंधन ने घोषणा की कि अगले एक वर्ष में मैग्नेटो मॉल को एक नए और आधुनिक स्वरूप में प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे ग्राहकों को और बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here