CG News : विकास उपाध्याय ने राकेश सिंह बैस को दी जान से मारने की धमकी

0
91

रायपुर : पूर्व विधायक रायपुर पश्चिम विधानसभा विकास उपाध्याय के द्वार व्हाट्सअप पर राकेश सिंह बैस को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज और व्हाट्सअप कॉल का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पीड़ित राकेश सिंह बैस ने पुलिस के उच्च अधिकारी समेत छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम से भी की है। पीड़ित ने बताया कि वो विगत 35 वर्षों से कांग्रेस पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता होकर संगठन के विभिन्‍न पदों पर नियुक्त रहा है। विगत 2023 के विधानसभा चुनाव में विकास उपाध्याय को मिली करारी हार एवं लोकसभा सहित वर्तमान के नगरीय निकाय चुनावों में पश्चिम विधानसभा के समस्त वाडों में पार्षद प्रत्याशियों की हार के कारण विकास उपाध्याय ने उनसे द्वेष रखता था और विकास उपाध्याय ने राकेश बैस के खिलाफ षडयंत्र करता है।

कंगना रनौत ने मांगी जावेद अख्तर से माफी, कोर्ट के सामने हुई सुलह, फोटो पोस्ट कर कही ये बात

विगत 2023 में भी विधायक एवं संसदीय सचिव रहते हुए अपने पद का दबाव पुलिस पर बनाकर राकेश सिंह बैस के परिवार के विरुद्ध झूठे प्रकरण दर्ज करवाए और उनके सोसायटी में भी दखलंदाजी करके उनकी बुजुर्ग मां को समिति के कुछ लोगों के साथ मिलकर मंदिर से निकलवाया एवं चाबी छिनवा लिया।

IND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव! इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

बीती दिनांक 27/02/2025 की रात्रि लगभग 10 .30 से 11 बजे के बीच विकास उपाध्याय ने राकेश सिंह बैस को व्हाट्सएप मैसेज किया एवं भद्दी बातें करते हुए राकेश बैस को व्हाट्सएप कॉल करके जान से मरवाने की धमकी देते हुए कहने लगा कि राजनीति खत्म कर दूंगा और मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है एक इशारे पर मेरे गुंडे तेरी जान ले लेंगे और तेरे बच्चों को भी जान से मरवा दूंगा। कहते हुए राकेश बैस और उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दिया। जिसके चलते राकेश बैस बहुत ज्यादा डरे हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here