IND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव! इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

0
12

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। हालांकि उसे दो मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ना है। वैसे तो ये मैच दोनों टीमों के लिए महत्वहीन है, लेकिन इसी मैच से ये तय होगा कि ग्रुप ए की नंबर वन और दूसरे नंबर की टीम कौन सी होगी। इसी आधार पर ये भी पता चलेगा कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी। इस बीच न्यूजीलैंड के मैच में भारतीय टीम की की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है। अभी तक जो खिलाड़ी बेंच पर बैठा हुआ था, उसे मौका दिया जा सकता है।

उत्तराखंड के चमोली में भीषण हिस्खलन, 57 मजदूर फंसे, मौसम खराब होने से राहत और बचाव में परेशानी

रोहित शर्मा की हैमस्ट्रिंग में परेशानी 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जब पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे, तब उनकी  हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। जब भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी, तब उन्हें कुछ देर के लिए ड्रेसिंग रूम भी जाना पड़ा, हालांकि कुछ ही देर बाद वे वापस आए। इसके बाद जब भारत ने बल्लेबाजी की तो उसमें भी रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही उतरे। लेकिन उनकी हैमस्ट्रिंग पूरी तरह से ठीक है कि नहीं, इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। ​पिछले ही दिन खबर आई थी कि रोहित शर्मा ने गुरुवार को टीम के साथ मैदान में उतरकर प्रैक्टिस नहीं की। वैसे तो चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर ऐसा किया गया है। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है। ताकि सेमीफाइनल के लिए वे पूरी तरह से फिट होकर मैदान में उतरें। ये मैच काफी महत्वपूर्ण होगा।

तीन दिन में ही भारत को खेलने हैं दो वनडे मुकाबले

भारत का अगला मैच 2 मार्च को है और सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को खेला जाएगा। यानी तीन दिन के भीतर ही भारत को दो मैच खेलने हैं। इस दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस का भी ध्यान रखना होगा। अगर रोहित शर्मा को आराम दिया जाता है तो शुभमन गिल भारतीय टीम की कमान संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। वे अभी टीम के उपकप्तान हैं तो कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार भी वे ही हैं। इस बीच रोहित की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। ऋषभ पंत ओपनिंग करेंगे कि नहीं, ये तो बाद की बात है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट चाहे तो केएल राहुल से भी पारी का आगाज करा सकता है। राहुल पहले भी ओपनिंग करते रहे हैं।

रायपुर नगर निगम को संवारने का संकल्प जनता की कसौटी पर खरा उतरना ध्येय: मीनल चौबे

ऋषभ पंत को पहली बार मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका

ऋषभ पंत नंबर पांच और छह पर खेलने के लिए फिट रहेंगे। वैसे भी टॉप आर्डर में कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है, इसलिए अक्षर पटेल को केएल राहुल से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता है। अगर पंत टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में आते हैं तो बाएं हाथ के बल्लेबाज की टेंशन भी दूर हो जाएगी। पंत ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का कोई भी मुकाबला नहीं खेला है, इसलिए उन्हें खेलने का मौका दिया जा सकता है। पंत जिस तरह की विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं, वे पूरी दुनिया जानती है, लेकिन भारत के पास इतने टेलेंटेड खिलाड़ी हैं कि पंत को बाहर बैठना पड़ रहा है। भले ही अगला मुकाबला ज्यादा अहम ना हो, लेकिन टीम चाहेगी कि जीत के अभियान को जारी रखते हुए ही सेमीफाइनल में उतरा जाए। देखना होगा कि क्या भारत की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव नजर आते हैं या​ फिर रोहित शर्मा ही फिट होकर मैदान में उतरते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here