रिहायशी इलाके में पहुंचा जंगली सूअर, DFO बंगले के गेट में फंसा, रेस्क्यू के दौरान लोगों पर किया हमला

0
12

रायगढ़ : जंगल से भटककर पानी की तलाश में एक जंगली सूअर शहरी क्षेत्र में घुस आया. जंगली सूअर के अचानक इलाके में दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया. इस दौरान सूअर डीएफओ बंगले के गेट में फंस गया. स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला तो सूअर ने उनपर ही हमला कर दिया. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद जंगली सूअर को जाल में फसाने में कामयाब मिली.

नक्सल फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई : NIA ने मूलवासी बचाओ मंच के लीडर रघु मिडियामी को किया गिरफ्तार, जांच जारी

जानकारी के मुताबिक, वनमंडलाधिकारी स्टाईलो मंडावी का बंगला टीवी टावर रोड पर है. पहाड़ से नीचे उतरकर जंगली सुअर वापस जाने के दौरान दोपहर 1 बजे डीएफओ एक बजे डीएफओ बंगले के गेट में फंस गया था. इस दौरान सुअर को बहार निकालने की कोशिश की तो उसने लोगों पर हमला कर दिया. भारी मशक्कत के बाद सुअर को जाल में फंसाकर इंदिरा विहार लाया गया.

CG- सीएम साय ने की मनरेगा के तहत चल रही परियोजनाओं की समीक्षा, दिए ये निर्देश

पूरे मामले को लेकर जिला मंडलाधिकारी स्टाईलो मंडावी ने बताया कि इलाके में बड़ी संख्या में जंगली सुअर तथा अन्य वन्य प्राणी आसपास विचरण करते रहते हैं. चूंकि वन विभाग का यह इलाका पहाड से लगा हुआ है, आज दोपहर एक जंगली सुअर भटककर सीधे सड़क पर आ गया और वापस जाने के दौरान उनके बंगले के गेट में फंस गया था. वहां से निकलने के बाद यह रिहायशी मोहल्ले में घुस गया. उनका कहना था कि सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने उसका रेस्क्यू कर लिया है. चूंकि भगदड़ और पकड़ने से पहले वह गंभीर रूप से घायल था. इसलिये उसे रेस्क्यू के बाद इंदिरा विहार में रखा गया है. जहां उसे इलाज के बाद छोड़ा जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here